Swatantra Bol

स्वतंत्र बोल मीडिया हिंदी मासिक पत्रिका के साथ-साथ अब Website और Youtube पर आ गया है। जहां जनहित और आम लोगों के हक की आवाज बेहतर तरीके से उठाई जा सकेगी। स्वतंत्र बोल मीडिया हमेशा से जनपक्षीय पत्रकारिता करता रहा है, इस चैनल की नींव सत्यता की कसौटी पर रखा गया है, जहां बिना की भेदभाव और लाग-लपेट के निर्भीकता के साथ खबरों को आप तक पहुंचाना है। सत्य, सटीक और विषयों की गंभीरता को समझते हुए बारीकी विश्लेषण करना और किसी भी विषय को परिणाम तक पहुंचना हमारी पहचान है। हम खबरों को सिर्फ दिखाकर नहीं छोड़ते, जिम्मेदारी के साथ अंजाम तक पहुंचाते है। स्वतंत्र बोल हिंदी मासिक पत्रिका की कॉपी या पीडीऍफ़ और हम तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हमें ई-मेल, वाट्सअप और कॉल कर सकते है।
Email- [email protected]
0771- 4526015
97543- 74333