Yoga & Health Knowledge

नमस्कार 🙏
Yoga & Health Knowledge चैनल में आपका स्वागत है। योग एक ऐसी विद्या है जिसे अपनाकर हम शरीर, मन और इंद्रियों को एकाग्र करके अपने कार्य को सफल बनाते हैं और हमारे जीवन पर इसका बड़ा ही सुंदर, सुखमय, दिव्य प्रभाव पड़ता है। योग और सेहत का ज्ञान आप भी ले और दूसरों को भी दें । इसी उद्देश्य से हम सब को योग की विद्या को अपनाकर, योग में जीना सीखना चाहिए और अपने जीवन को दिव्य और स्वस्थमय बनाएं।