VISHWA REIKI ABHIYAAN

GAJANAN SAWKAR ( Reiki Grand Master)
रेकी चिकित्सा क्या है?
रेकी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति ही है। जो हमारे ऋषि मुनियों द्वारा हमे मिली है।यह हमारे देश की प्राचीन विधि है इसको पहले सीखना बहोत मुश्किल था 21 दिन का ध्यान और उपवास करना होता था इसलिए इस विद्या को कम लोग सीखते थे। इसे हमारे वेद और धर्म ग्रंथो में स्पर्श चिकित्सा के नाम से जाना जाता था।
विश्व रेकी अभियान में इस विद्या को निशुल्क सिखाया जाता है। हमारा सपना है "घर घर रेकी, विश्व भर रेकी!!" रेकी प्रणाली को विस्तृत रूप से समझना है तो एक बार सीखकर देखे आप स्वयं इसका प्रसार करेंगे क्योंकि यही सच्चाई भी है जो मेरे साथ घटित हुआ है जिसकी मैं कल्पना भी नहीं कर सकता हूं। मैं चाहता हूं हर घर में एक रेकी सीखा हुआ व्यक्ति होना चाहिए।
रेकी आचार्य
गजानन