Jai Gau Mata Prema Bisht

नमस्कार🙏🏻
भाईयो और बहनों!

हम पिछले 15 सालों से गौसेवा कर रहे हैं – पहले दिल्ली में और अब हल्द्वानी में यह सेवा निरंतर जारी है।

हम हर साल सभी मिलकर हाथीखाल, हल्द्वानी में गौमाता की कथा भी करवाते हैं, जिससे लोग गौमाता से आध्यात्मिक रूप से जुड़ सकें और गौसेवा का महत्व समझ सकें।

हमारा उद्देश्य है कि गौमाता की महिमा और गौसेवा का महत्व हर घर तक पहुँचे।

🔔 चैनल को SUBSCRIBE करके इस पवित्र कार्य का हिस्सा बनें। ❤️

जय गौमाता!