hardikbhai Joshi Official

श्री वैष्णव ब्राह्मण परंपरा में जन्मे, पूज्य हार्दिकभाई जी का परिवार सात पीढ़ियों से पुष्टी परम्परा से श्री बालमुकुन्दजी जी की अखण्ड सेवा करता आ रहा है।

आपने पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझाके सान्निध्य में सांदीपनि विद्यानिकेतन (पोरबंदर) से व्याकरण में आचार्य की उपाधि प्राप्त की। विद्यानिकेतन की शिक्षा एवं सत्संग से प्रेरणा पाकर आपने अपने जीवन को कथा सेवा के लिए समर्पित किया।

पिछले अनेक वर्षों से आप देश-विदेश में जाकर भागवत कथा, रामकथा तथा श्रीमद्भगवद्गीता के प्रेरणादायी प्रवचन कर रहे हैं, जिनसे श्रोताओं के जीवन में भक्ति, ज्ञान एवं आनंद का संचार होता है।

आपकी वाणी मधुर, हृदयस्पर्शी एवं सरल होते हुए भी गहन दार्शनिक है, जिससे हर वर्ग के श्रोता सहज रूप से जुड़ जाते हैं।

📞 संपर्क (कथा हेतु):
+91 99251 96355
+91 82002 33734