Rashtriya Sanatan Dharma Sangathan

सनातन धर्म विश्व का सबसे पौराणिक धर्म है जिसकी ना ही कोई उत्पत्ति है और ना ही अंत ll यह एक ऐसा धर्म है जिसके संचालक स्वयं प्रभु नारायण है ll
यह एक ऐसा धर्म है जहा से भिन्न-भिन्न प्रकार की संस्कृति जन्म लेती है जिसके द्वारा सनातनी बच्चों को संस्कार का ज्ञान दिया जाता है ll सनातन धर्म में भागवत गीता, रामचरितमानस, शिव पुराण जैसे महा उल्लेख भी लिखे गए है ll
ऐसे धर्म में जन्म देने पर मैं प्रभु को कोटि कोटि नमन करता हू ll

जब भी मनुष्य किसी संकट में हो या फिर कोई ऐसी दिक्कत जिसका समाधान ना मिल रहा हो तो प्रभु के इस जाप को पढ़ लेना 👇👇

ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने ।
प्रणत: क्लेशनशाय गोविंदाय नमो नम:।।

जय श्री राम
राधे राधे 🚩🚩🚩🚩