Shikshak Sarthi

नमस्कार! सभी सम्माननीय शिक्षक साथियों एवं शिक्षा विभाग से जुड़े सहयोगियों का 'शिक्षक सारथी' चैनल पर हार्दिक स्वागत है।

यह चैनल आपका अपना सारथी है, जो शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी कार्यक्रमों, आदेशों और ऑनलाइन प्रक्रियाओं की जटिल दुनिया में आपका मार्गदर्शन करने के लिए बनाया गया है। हमारा उद्देश्य है आपका बहुमूल्य समय बचाना, तकनीकी गलतियों से बचाना और यह सुनिश्चित करना कि आप सभी सरकारी आदेशों का पालन आसानी और सटीकता से कर पाएं।

तो, इस यात्रा में हमारे साथ जुड़ें। चैनल को *Subscribe* करें और बेल 🔔 आइकॉन को जरूर दबाएं, ताकि कोई भी महत्वपूर्ण अपडेट आपसे छूट न जाए।

धन्यवाद!