DHOLPUR NEWS NETWORK

DHOLPUR NEWS NETWORK न्यूज चैनल राजस्थान एवं जिले का हिंदी भाषा का अग्रणी डिजिटल प्रकाशन करने वाला एक प्लेटफार्म है हम मोबाइल और डिजिटल प्रकाशन में अग्रणी के रूप में विभिन्न श्रेणियों में समाचार प्रकाशित करते है और समाचार, ज्योतिष, आध्यात्मिक, धार्मिक और मनोरंजन सामग्री में अग्रणी हैं।

हमारा उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक एवं चटपटी सूचना देना ही नही, बल्कि समाज के समक्ष खबरों को इस ढंग से रखना है कि उनका वैज्ञानिकवाद में रुझान बढे। हम जनता को ऐसी सूचना देना चाहते है, कि वह उन पर गंभीरता से विचार करें,

इस चैनल पर आपको राजस्थान सहित जिले भर की प्रमुख स्थानों की खबरे देखने को मिलेगी जेसे धौलपुर,बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा,सैपऊं,राजाखेड़ा,मुरैना, मानिया आदि स्थानों की खबरे आप प्रमुखता से देख सकते हैं।

DHOLPUR NEWS NETWORK समाचार चैनल से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें
चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर :- नाहरसिंह मीना
मो. 8426886712

इस वक्त हमे आपके सपोर्ट की जरूरत है ताकि हम गरीब, किसानों के जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित कर प्रशासन तक पहुंचाए जा सके और समस्याओ का समाधान हो सके।