Dot Com Reporter


DoT Com Reporter का उद्देश्य अखबारी/प्रिंट मीडिया के समाचारों के पीछे छिपी सच्चाई से आम जनता को रूबरू करवाना हैं. क्या दिखाया जा रहा हैं और क्या दिखाया बताया जाना चाहिए था. आपातकाल में मीडिया को दबाया गया था आज अघोषित आपातकाल के सत्ता संक्रमण में फिर वही दौराया जा रहा हैं. घृणा से भरी वर्तमान पत्रकारिता ने देश से सामजिक ताने बाने छिनभिन्न कर दिया हैं. लोकतंत्र में सत्ता बेलगाम ना हो, को काबू में करने लिए DoT Com Reporter विपक्ष और आम लोगो की आवाज बनेगा.......