Accounts Guru Rajkumar Tolambiya

लेखाशास्त्र
(Accountancy) इंग्लिश, गणित व फिजिक्स के समान कठिनतम विषय हैं।
बच्चे अन्य विषयों को पढ़ने में रुचि लेते हैं परन्तु Accountancy पढ़ने में टालमटोल करते हैं।

लेखाशास्त्र को सरलतम एवं रुचिकर बनाने के लिए मैंने बहुत सारे शार्टट्रिक,सूत्र,फार्मूले बनाए व कई नवाचार किये,जिनके माध्यम से बड़े-बड़े कठिन सवालों को सरलतम रुचिकर व बोधगम्य बनाया जा सके।

चैनल को बनाने का मूल उद्देश्य उन बच्चों की सहायता करना जो आर्थिक दृष्टि से पिछड़े मजदूर वर्ग से हैं,जो शहर जाकर कोचिंग व आवास का खर्चा वहन नहीं कर सकते उन्हें लेखाशास्त्र विषय संपूर्ण e-content निशुल्क उपलब्ध कराना।

मैंने चैनल पर कक्षा 11वीं वे 12वीं Accountancy के 150 से अधिक e-content उपलब्ध कराने का प्रयास किया।जो विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होंगे।

विद्यालयों में जहां लेखाशास्त्र व्याख्याता का पद रिक्त हैं या बच्चे जो बीमारी या अन्य किसी कारणवश विद्यालय में अनुपस्थित रहे वे भी अपनी पढ़ाई सुचारू रख सकते हैं।

वैश्विक महामारी के दौरान विद्यार्थियों को संक्रमण से बचाते हुए निर्बाध अध्ययन जारी रखा जा सके।

Rajkumar Tolmbiya