संस्कारी SAHIL

Hello दोस्तों,
मेरा नाम साहिल है, मुझे प्रकृति और उनमें रहने वाले जीवों से बहुत लगाव है, पर आज लोग प्रकृति और जीवों को मुश्किल में डाल दिए है किसी को भी इनकी चिंता नहीं है और कोई चिंता करता भी है तो आवाज नहीं उठाता इस लिए मैंने यह channel बनाया है जिससे मैं प्रकृति और जीवों की आवाज़ आप तक पहुंचा सकूं, मेरे इस channel का उद्देश्य यह है की मैं अपने दर्शकों को अपनी खुद की भाषा में अपने videos के द्वारा जानवरों या पर्यावरण के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारी दे सकूं। मैं social media पर दिखाए घटनाओं की सच्चाई को अपने दर्शकों के सामने अपनी खुद की भाषा में दिखाता हूं, मैं videos का वर्णन करता हूं उसमे छिपी सच्चाई को बताता हूं। मैं अपनी videos में दर्शकों के साथ अपनी जानकारी और एहसास को साझा करता हूं, मैं अपनी videos के द्वारा लोगों से किसी मुद्दे पर उनकी राय मांगता हूं और जागरूकता फैलाता हूं।
मैं अपनी किसी भी videos में किसी भी जीव को कोई हानि नहीं पहुंचाता हूं बल्कि जीवो के साथ हुई दुर्घटना या किसी अन्य घटना का वर्णन करता हूं।
हम सभी को प्रकृति और जीवों से प्यार करना चाहिए
Thank You