Dharm ki Aawaz (Shorts)

"Dahrm ki Aawaj" चैनल सनातन धर्म के विरुद्ध चल रही कलुषित मानशिक विचारधाराओं एवं विधर्मियों द्वारा किये जा रहे अनर्गल प्रलापों का, संतों,विद्वानों एवं धर्माचार्यों के माध्यम से सनातन धर्म से सम्बंधित सभी शंकाओं एवं भ्राँतियों का निराकरण कर | शोशल मीडिया द्वारा आप तक पहुंचाने में प्रयासरत है | जिससे कि सभी सनातन धर्मियों एवं आज की युवा पीढ़ी जो की अपने धर्म से विमुख होती जा रही है | उसको भी सही मार्गदर्शन मिल सके | अतः आप सभी सनातन धर्म प्रेमियों से निवेदन है | कि धर्म की आवाज चैनल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें | "Dharm ki Awaj" यू ट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब अवश्य करें || "Dharm Ki Awaj" फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करें | जिससे की भविष्य में आने वाली सभी वीडियो आप तक पहुँच सकें | अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें |