Fadilo bhakti

सनातन धर्मं आदिकाल से मनुष्यों को अध्यात्मिक , बौद्धिक एवं सुसंगत मार्ग से जीवन जीने के लिए प्रकाशित करता है। ज्ञान के पथ पर चलकर ,सत्कर्म करते हुए भगवान् को प्राप्त करने का लक्ष्य ही मोक्ष का मार्ग है। जिसमे ईश्वर की अर्चना उपासना और दर्शन प्रमुख है , भक्ति के विभिन्न प्रकार हैं जिनमे भजन कीर्तन , पूजा पाठ, व्रत, मन्त्र उच्चारण ,कथा , मंदिर दर्शन जैसे अनेक माध्यमों से हम प्रतिदिन प्रभु का ध्यान कर सकते हैं और मन की शांति के साथ साथ जीवन के सत्य-मार्ग पर आगे बाद सकते हैं।
ईश्वर का भजन कीर्तन करने से शक्ति ,शांति, समृद्धि ,मोक्ष सभी प्राप्त होता है। हमारे उन भाई बहनों के लिए बनाया गया है जो मंत्र का जाप , सभी देवी देवताओं के भजन , मनमोहक कीर्तन, पूरे भारत के मंदिरों के दर्शन ,व्रत कथाएं, चालीसा, श्लोक- दोहे, उपदेश, माता की चोकी, देविओं की महिमा, ज्ञान की बातें , आरती, प्रभु स्तुति, चोपाईयाँ और बड़े संतों के प्रवचन सुनना चाहते है तो fadilo bhakti सब्सक्राइब करें