Baba Mastnath Bhajan (Asthal Bohar Dham)

बाबा मस्तनाथ जी (1764) एक हिंदू संत थे। उनका जन्म भारतीय राज्य हरियाणा में रोहतक जिले के कंसरेती (कंसरेटी) गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम सबला जी रेबारी हिंदू समुदाय से थे। बाबा जी गुरु गोरक्षनाथ जी के पुर्नजन्म माने जाते हैं । वह अस्थल बोहर मठ (8 वीं शताब्दी में चौरंगीनाथ जी द्वारा स्थापित) में चले गए। और इसे फिर से उन्होंने जीवंत किया | इसके बाद से यह मठ निरंतर प्रसिद्धि प्राप्त करता रहा | ऐसा माना जाता है की यहाँ साल के 365 दिन निर्माण का काम चलता रहता है | 2012 में उनके सातवें शिष्य महंत चांदनाथ ने उनके नाम पर बाबा मस्त नाथ विश्वविद्यालय व् अन्य बहुत से निर्माण करवाए। इस समय यहाँ के वर्तमान पीठासीन महंत बालकनाथ जी है जिनके मार्गदर्शन में मठ खूब फलफूल रहा है | यहाँ वार्षिक मेला शुक्ल पक्ष (चंद्र) की 7 वीं, 8 वीं और 9 वीं तारीख को फागुन (फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी और नवमी) (11 वां सौर मास, 12 वां हिंदू महीना, फरवरी-मार्च) वार्षिक मेला हर साल मनाया जाता है जिसमे उनके लाखों श्रद्धालु और अनुयायी देश विदेश से शामिल होते है | पास में अस्थल बोहर रेलवे जंक्शन है