Shri Prem Narayan Ashram (Dandi Swami Maharaj)

✨ हमारे भक्ति चैनल पर नियमित रूप से धार्मिक कथाएँ, प्रवचन, सत्संग और आध्यात्मिक ज्ञान की श्रृंखलाएं प्रकाशित की जाती हैं।
📌 चैनल को Subscribe करें और 🔔 बेल आइकन दबाएं ताकि कोई भी प्रवचन आपसे न छूटे।

साधको के प्रति- ज्ञान मार्ग है, अपूर्ण ज्ञान वध कर देता है। अपूर्ण ज्ञान मारता है। महाभारत के अपूर्ण ज्ञान के कारन अभिमन्यु का वध होता है क्यूंकि उसे चक्रयव्यू से बहार आने का ज्ञान नहीं था। यदि तुम पूर्णता प्राप्त नहीं कर सकते तो ज्ञान के पीछे मत भागो, भक्त बनो, प्रभु की शरण गहो जो परम ज्ञान है। वह सभी संकटो में तुम्हारी रक्षा करेगा ।

नाम - श्री मद दण्डी स्वामी प्रेमनारायण आश्रम
जन्म स्थान- उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में यमुना तट पर लुहारी गांव
शिक्षा - प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा बड़ौत हाई स्कूल हीरोज़
इंटरमीडिएट - जैन कॉलेज बड़ौत
ग्रेजुएशन बहादुर गढ़ हरियाणा
शिक्षण कार्य - राजकीय सीनियर सेकेंडरी जनता फ्लैट नन्द नगरी
रूचि - भजन कीर्तन , योग, प्राणायाम