CYBER YODDHA
जय हिंद दोस्तों,
मैं सब इंस्पेक्टर हरिकांत कुमार,थाने की अपनी ड्यूटी के दौरान, मैं रोज़ उन मासूम लोगों के आँसू देखता हूँ जिनकी पूरी की पूरी जमा पूंजी साइबर ठगों ने ऐसे छीन ली जैसे कोई सपना टूट गया हो। इन्हीं आँसूओं को पोंछने और हर भारतीय को डिजिटल दुनिया में सशक्त एवं डिजिटल रक्षा कवच बनाने के लिए, मैंने "साइबर योद्धा" चैनल की नींव रखी है।
यहाँ आप सीखेंगे:
🛡️ सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने, ऑनलाइन धोखाधड़ी या फेक प्रोफाइल बनने से रोकने एवं, UPI, फोन कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, फेक ऐप्स और फिशिंग लिंक के जरिए होने वाले ठगी के हर पैटर्न को समझेंगे साथ ही अपने पैसे, डेटा और परिवार को कैसे सुरक्षित रखें।
आपसे आग्रह है:
इस मुहिम को आगे बढ़ाने में हमारा साथ दें।
1. 👉 चैनल को लाइक,सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे
Important Links):
•साइबर क्राइम की ऑनलाइन शिकायत: https://cybercrime.gov.in
#dial1930
#CyberYodha #fraud #CyberJaagrukta #CyberCrimeAwareness #online #DigitalIndia #SafeInternet #UPI fraud #investment #CyberSecurity #FRAUDAlert #Scam
"जब तक आप सजग नहीं, तब तक कोई सुरक्षित नहीं!"
धन्यवाद🙏🙏