Dharmik Bhawna

🙏 आदरणीय भाइयों बहनों और मेरे प्यारे बंधुओं आप सभी को मेरा प्रेम भरा नमस्कार। मैं अपने चैनल धार्मिक भावना के माध्यम से इस कलयुग और अधर्म के दौर में हिंदू धर्म (सनातन धर्म) के विराट और अद्भुत इतिहास का प्रचार प्रसार का नेक कार्य करने निकला हूं। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस चैनल के माध्यम से जो भी कथा कहानी या जानकारी आपके समक्ष प्रस्तुत करूंगा उसके तथ्य मैं हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ जैसे की रामायण, महाभारत, भागवत गीता, विष्णु महापुराण, शिव महापुराण,दुर्गा सप्तशती, स्कंद पुराण, ऋग्वेद, अर्थवेद, सामवेद आदि से इकट्ठा करके काफी शोध करने के बाद ही चैनल में प्रसारित करूंगा। मेरा ऐसा मानना है कि ऐसी कथा कहानियों को आप अपने घरों में सुनेंगे और सुनाएंगे तो आपके घरों में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और आपके बच्चे और नौजवान हमारे सुनहरे हिंदू धर्म के इतिहास के बारे में जानेंगे। आशा ही नहीं पूरी उम्मीद है कि आप मेरे इस प्रयास को समर्थन देंगे। धन्यवाद

Dharmarth
katha Sagar
pauranik kahaniya
devi - devta
#bhaktibhajan
#sadguru
#thedivine


For contact:- [email protected]