Agricultureexpert Dev

हेलो दोस्तों मेरा नाम देव चौधरी है l मै पेसे से एक किसान l जलती हुई दीपक की तरह जो खुद अपने को जलाकर दूसरे को रोशनी देता है l हम किसान का जीवन बहुत कष्टसे भरा हुआ होता है l अन्य पेसे वाले व्यक्ति अपने वंशजों को अपने पेसे मे ही लगाना चाहते है, जबकि किसान कभी नहीं चाहता की हमारे बच्चे भी किसान बने l इसी मनोस्थीति को बदलकर किसानो की आर्थिक स्थिति मे सुधार करने की मेरा एक प्रयास किया गया है जिसमें खेती बारी की नई तकनिकी पर हम चर्चा करते है जिसमें किसान अपनी परम्परागत खेती छोड़ कर साल के बारहो महीना अपने जमीन के कुछ भागो मे केवल और केवल हरी - साग सब्जियों कि खेती करके अपने आर्थिक स्थिति मे सुधार कर सके l किसान अपनी परंपरागत खेती में केवल साल में दो से तीन फसल ही ले पाते हैं l जबकि हरी साग सब्जियों की खेती में इसी जमीन में से साल में 5 से 6 बार फसलों की हरवेस्टिंग लिया जा सकता है l किसानो की आर्थिक आजादी के अभियान में मै सच्चे दिल से प्रयास मे हुँ l

Please SUBSCRIBE my channel 🙏


Thanks for visiting my channel 🙏