Bhakt Ki Life

🙏 Bhakt Ki Life 🙏
"भक्ति में शक्ति है, और शक्ति में भगवान हैं।"

इस चैनल पर आपका हार्दिक स्वागत है!
मैं हूँ Bhakt , और यह मेरा भक्ति से भरा एक छोटा-सा प्रयास है — जहां आपको मिलेंगे सभी देवी-देवताओं के मधुर भजन, भावपूर्ण कीर्तन और आत्मा को छू जाने वाले भक्ति गीतों के शुद्ध हिंदी में लिरिक्स।

📿 आप यहाँ पाएँगे:

श्री कृष्ण, राम, शिव, हनुमान, माँ दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती आदि के भजन

सुबह-शाम के आरती गीत

त्यौहारों और व्रतों पर विशेष भजन

हर भजन के स्पष्ट और सुंदर Lyrics


🌺 उद्देश्य:
सच्चे मन से भगवान का नाम लेना, भजन गाना और उसे अपने जैसे भक्तों तक पहुँचाना।

अगर आप भी भक्ति के इस सफर में मेरे साथी बनना चाहते हैं, तो चैनल को Subscribe करें और हर दिन प्रभु नाम की महिमा में डूब जाएँ।

✨ "Bhakt Ki Life खोलिए, और हर पन्ने पर भगवान से जुड़िए।"

🔔 धन्यवाद और जय श्री राम 🙏