Bagiya Hamar

नमस्कार दस्तों, हमारे इस चैनल का उद्देश्य लोगों को अपने छत, बाल्कनी,अपने घर के आगे पड़े बेकार जगह में बिना किसी खर्च का, घर के रसोई के कचड़े को इस्तेमाल कर नवीन तरीकें से घरेलू बागवानी को प्रोत्साहित करना है। इससे ना केवल आप कीटनाशक मुक्त सब्जियां और फल खाएंगे, बल्कि सीधे पर्यावरण को शुद्ध करने में भी हिस्सेदार होंगे। दोस्तों, आइए आप और हम मिलकर एक अच्छे सोच के साथ खुद को और पर्यावरण को भी शुद्ध करे। धन्यवाद।