GK से JOB तक

नमस्कार दोस्तों, "GK से JOB तक" में आपका स्वागत है।

मेरा नाम कुलविन्द्र सिंह सन्धु है। मेरा उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में एक नया माध्यम लाने से हैं मेरा मानना है कि जो हम पढ़ते हैं अगर हम उसे इमेज (Map) के साथ पढ़े तो चीजों को बहुत जल्दी और बहुत आसानी से याद रख सकते हैं।

(मैप विधि) : इसलिए हमने प्रत्येक वीडियो में डिजिटल मैप का प्रयोग किया है क्योंकि हमारा मानना है की मैप से पढ़ने पर आपके दिमाग में हमेशा के लिए उस टॉपिक का चित्र बन जाता है।

(समय की बचत) : प्रत्येक टॉपिक को इस तरीके से समझाया गया है की आपको कम से कम समय में अधिक से अधिक ज्ञान की प्राप्ति हो।

तो दोस्तों मैं कुलविन्द्र सिंह सन्धु शिक्षा के क्षेत्र में इस नई विचारधारा से आपको पूरा राजस्थान का भूगोल, इतिहास तथा कला संस्कृति और राजस्थान का संपूर्ण परिचय करवाने वाला हूं।

हमारे नोट्स घर मंगवाने के लिए 86198-45353 पर WhatsApp करें |
eBook के लिए आप हमारी Application “GK Se Job Tak” को डाउनलोड कर सकते हैं ।

धन्यवाद

Please SUBSCRIBE to @GK से JOB तक

First Video Uploaded on April 22, 2020