Swaraj Bharat Live

स्वराज एक शब्द मात्र नही बल्कि एक आस है जो आज भी करोड़ो भारतीय के जेहन में एक दर्द बन कर झकझोर रहा कि इतने कुर्बानियों के बाद भी हम इसके 20 परसेंट पे भी नही पहुँच सके है और हर विभाग किसी न किसी तरीके से चलता नजर आ रहा और आम आदमी इतनी परेशांनियो से घिरा है जहां से वो रोजी रोटी ही जुटा ले तो गनीमत है स्वराज तो दूर की बात।

लेकिन समस्यायों से भागना हिंदुस्तान के युवायों के खून में न था न है और आज इस पहल "स्वराज भारत लाइव" की तरफ से ये कोशिश होगी कि बिना पक्षपात किये सही जानकारी आप तक पहुचाई जा सके। समस्याओं के साथ साथ समाधान की भी चर्चा हो। बस ये आस बनी रहे ये स्वराज बनी रहे।